देहरादून,25जनवरी2025(आरएनएस)थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत छिद्रवाला में देर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।
मुठभेड़ का परिणाम:
इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे भी कुछ ही समय बाद पकड़ने में सफलता पाई।
घायल बदमाश का उपचार:
घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
शातिर अपराधी:
पकड़े गए दोनों बदमाश रायवाला क्षेत्र के शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस की मुस्तैदी से सफलता:
पुलिस की सतर्कता और तत्परता से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। मामले की जांच जारी है और बदमाशों से उनके अन्य अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है।