रुड़की(आरएनएस)। डीएवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को बालिका दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने जागरूकता से संबंधित विभिन्न पोस्टर बनाकर कॉलेज परिसर में लगे पेड़ों पर चिपकाएं। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ एकता भारती ने बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। पुरानी बालिकाओं को वीरांगनाव और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें इन महिलाओं को अपना आदर्श मानकर उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। जिससे समाज में बालिकाओं और महिलाओं की अलग पहचान बन सके। इसके बाद बालिकाओं ने विभिन्न मुद्दों पर पोस्टर बनाकर कॉलेज परिसर में लगे पेड़ों पर चिपकाए। कार्यक्रम में रणनीति सिंह, सिद्धार्थ, निशा, प्राची, प्रिया, अक्षिता, आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लिखे स्लोगन पेड़ों पर चिपकाए
5