देहरादून, नगर निगम देहरादून के चुनाव में वार्ड 41 इंदिरापुरम में मतदान संपन्न होने के बाद, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक निर्दलीय प्रत्याशी और उसके सहयोगियों पर मत पेटियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। यह घटना आज रात लगभग 10:00 बजे के आसपास हुई।
कांग्रेस पार्टी के मतदान अभिकर्ता जब सामान्य परीक्षण के लिए शास्त्री नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान स्थल पर उपस्थित हुए, तब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और उनके सहयोगियों को वहां देखा। इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसके बाद उक्त लोग मत पेटियों को अपने हाथ में उठाकर भागने लगे। इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।
घटनास्थल पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, तथा कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर और अंजू दत्त शर्मा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा नगर चौकी पहुंचे। वहां उपस्थित कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पायल बहल ने इस घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखी।
मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने आरोप लगाते हुए कहा कि “मत पेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है। इस पर पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।”