ऋषिकेश(आरएनएस)। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया। बुधवार को त्रिवेणीघाट रोड स्थित रघुनाथ मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। साल 2025 में इस उत्सव को पूरा एक वर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बने हुए पूरा एक वर्ष हो गया है। अयोध्या एक दिन में ऐसी नहीं बनी इसके लिए लाखों लोगों को त्याग, तपस्या और बलिदान देना पड़ा। लाखों लोग 500 वर्षों से अपने आराध्य को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, संजय शास्त्री, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष रुचि जैन, पूनम डोभाल, राधे जाटव, अशोक पाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, दिव्या बेलवाल, रीना शर्मा, सुरेंद्र कक्कड़, हिमानी डोली, सोनू पांडेय, राजवीर रावत आदि उपस्थित रहे। उधर, मायाकुंड में श्रीराम मंदिर की वर्षगांठ पर स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना की और राम भजनों पर जमकर झूमे। मौके पर राहुल, अमित रॉय, सहदेव दत्त, बजरंग गौतम आदि उपस्थित रहे।
सनातनी होना गर्व की बात
डोईवाला। राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर ऋषिकेश रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि हिंदू धर्म में सनातनी होना बड़े गर्व की बात है। स्कूल अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि हम जाति के आधार पर बटे रहेंगे, तो उत्पीड़न झेलना पड़ेगा। एक रहेंगे तो सनातन मजबूत होगा, सनातन धर्म जीवन का सही अर्थ समझाता है। मौके पर प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता, विनय जिंदल, मनीष छेत्री, चमन लाल कौशल, हेमंत नेगी, नरेश बलूनी, सुरेंद्र नेगी, राजबाला, रितु पाल, संगीता पाल, निहारिका जोशी, ममता सैनी, ममता रावत, कमल राजपूत, लता थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
राम मंदिर वर्षगांठ पर राम स्तुति और हनुमान चालीसा पाठ हुआ
37