रुद्रप्रयाग,09,01,2022,Hamari Choupal
तीन दिनों के खराब मौसम से रविवार को साफ होने और धूप निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही लोगों ने दोपहर बाद धूप का आनंद लिया। वहीं केदारनाथ सहित अन्य सभी बर्फीले क्षेत्रों में भी कुछ देर मौसम साफ रहते हुए लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि बीच बीच में आसमान में बादल निराश भी करते रहे। बताते चलें कि तीन दिनों से जिलेभर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी था। रविवार को भी सुबह तक जमकर बारिश हुई। केदारनाथ, मदहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, देवरियाताल, सारी, घिमतोली, तोषी त्रियुगीनारायण सहित ऊखीमठ और जखोली के कई गांवों में बर्फ गिरी है। तीन दिनों की ठंड से ठिठुरते लोगों को रविवार तब बड़ी राहत मिली जब, दोपहर बाद आसमान खुला और धूप निकल आई। लोग घरों से बाहर आकर धूप का आनंद लेते रहे। वहीं मौसम के खुलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने इन क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इधर कई जगहों रविवार सुबह भी लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए।