ऋषिकेश(आरएनएस)। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही सोमवार सीजन का पहला सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह से ही आसमान कोहरे की चादर में लिपटा रहा है, जिससे सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच सकी। इससे दिनभर लोगों ठंड में ठिठुरते दिखे, तो शहर के पर्यटक स्थलों से लेकर आबादी में गली-मौहल्ले भी सुनसान ही रहे। सोमवार को पारा दिन में अधिकतम 12 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के चलते शाम चार बजे बाद ही वाहनों की लाइट जलती दिखी, तो दोपहिया वाहन सवारों को कड़कड़ाती ठंड में सफर के दौरान बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर की सड़कों पर लोग खुद को गर्म रखने के लिए कई-कई गर्म कपड़े गुजरते नजर आए। आम दिनों में चहल-पहल से गुलजार रहने वाली नगर क्षेत्र की गलियां भी अत्याधिक ठंड की वजह से सुनसान रही। पर्यटक स्थलों पर भी भीड़भाड़ न के बराबर रही।
सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचने के लिए कई लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए, तो शाम को विभिन्न स्थानों पर नगर निगम के अलाव ने भी बेसहारा लोगों को राहत दी। वहीं, अचानक से बढ़ी ठंड से सर्वाधिक परेशानी सुबह ही स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। उधर, राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी मौसम में और ज्यादा ठंडक रहने की संभावना है।
सर्दी के इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार
2