Friday , December 20 2024

चंडीगढ़ ब्रांड की 58 पेटी अवैध शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी

देहरादून(आरएनएस)।  चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध 58 पेटी शराब के साथ आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। शराब की यह तस्करी आगामी निकाय चुनाव में खपत के लिए लाई गई थी। शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।  जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के निर्देश पर सेक्टर एक के निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट और उनकी टीम ने कार्रवाई की। निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए अवैध शराब लेकर एक छोटे लोडर के सहारनपुर हाईवे से देहरादून की ओर आने की सूचना मिली। सहारनपुर रोड क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात संदिग्ध वाहनों की निगरानी शुरू की। शुक्रवार तड़के एक छोटे लोडर को पकड़ा गया। जिसमें बाहरी की ओर खाली प्लास्टिक के ड्रम लदे थे। ड्रमों के आगे केबिन बनाकर उसमें चंडीगढ़ में बिक्री का लोगो लगी 50 पेटी व्हिस्की 999 ब्रांड और आठ पेटी रम राजधानी ब्रांड बरामद की गई। लोडर चालक और उसके साथी दिनेश पाल पुत्र किशनपाल निवासी रिठानी मेरठ और दिनेश राणा पुत्र लाल सिंह निवासी फिटकरी, मेरठ यूपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब और लोडर वाहन को मौके से कब्जे में ले लिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी के उपनिरीक्षक किशन सिंह चौहान, अमित भंडारी, सूरज, सतेंद्र, नवीन नौटियाल, ज्योति सुंदरियाल, अनीता शामिल रहे।
मसूरी में सुनीत के ठिकाने पर जानी थी सप्लाई
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपियों से अवैध शराब के बाबत पूछताछ की गई। इस दौरान पता लगा कि तिलकराम नाम के व्यक्ति ने मेरठ से शराब लदवाई। जिसे मसूरी में सुनीत नाम के व्यक्ति को दिया जाना था। आरोपी सुनीत का आबकारी टीम को नंबर मिल गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

About admin

Check Also

सीएम ने किया हरिद्वार में लगभग 55 करोड़ की लागत की 239 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास  

हरिद्वार(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार जिले की लगभग 55 करोड़ की …