Wednesday , December 18 2024

राजस्व टीम ने विरोध के बाद ग्राम समाज व रास्ते से अतिक्रमण हटाया

हरिद्वार(आरएनएस)। घिस्सुपुरा में ग्राम समाज की भूमि और रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध के बाद भारी पुलिस फोर्स ने भीड़ को अलग कर अतिक्रमण हटाया। ग्रामीणों का कहना है कि टीम ने आधी अधूरी कार्रवाई की जबकि रास्ते से अन्य लोगों के अतिक्रमण नहीं हटाए गए। ग्राम घिस्सुपुरा ग्राम समाज और रास्ते की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद किया हुआ था। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। एसडीएम ने मौके पर पुलिस फोर्स बुलाकर लोगों को तीतर भीतर कराया। उसके बाद टीम ने अतिक्रमण को हटाया।

About admin

Check Also

क्या आप जानते हैं सर्दियों में कितने गिलास पानी पीना चाहिए? कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी

हमारे शरीर का 50 से 70 फीसदी हिस्सा पानी से बना होता है. हालांकि, यह …