भिकियासैंण, 14 अप्रैल 2025 – शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के तत्वावधान में आज शिल्पकार भवन भिकियासैंण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भिकियासैंण दीपक बिष्ट, समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट और महेन्द्र पाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। इसके पश्चात, उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के त्याग और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट और विधायक प्रतिनिधि प्रेम रावत ने शिल्पकार भवन के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट ने शिल्पकार भवन में शौचालय निर्माण और 50 कुर्सियां उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं, विधायक प्रतिनिधि प्रेम रावत ने पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप भवन की ऊपरी मंजिल की चाहरदीवारी और टिनशेड बनवाने का आश्वासन दिया। इन घोषणाओं से शिल्पकार भवन के विकास और वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सुविधाओं में विस्तार होगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में खुशाल राम प्रवक्ता, रामी राम अध्यक्ष एससी,एसटी शिक्षक संघ ब्लॉक स्याल्दे, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह नेगी और गोविंद प्रसाद ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और समाज के उत्थान में उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन, उनके संघर्ष और उनके द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर जोर दिया, जो आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर भिकियासैंण की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मनमोहक प्रदर्शन से सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया। छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जयंती समारोह में उत्साह और उमंग का संचार किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गौरी शंकर आर्य ने किया, जिन्होंने अपनी कुशल वाणी से कार्यक्रम को बांधे रखा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष दीपक बिष्ट और विधायक प्रतिनिधि प्रेम रावत ने शिल्पकार भवन के जीर्णोद्धार के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दोहराया। उन्होंने कहा कि शिल्पकार भवन समाज के विभिन्न आयोजनों और गतिविधियों का केंद्र है और इसे बेहतर बनाना सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में शिल्पकार सेवा समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. एस आर चंद्रा, सचिव गौरी शंकर आर्या, वंशीधर आर्या, रामी राम, हरीश ध्यानी, गोविंद प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र पाल, ललित मोहन, बसन्त चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, खुशाल राम, श्याम विष्ट, भुवन चन्द्र, बिशन राम, मौहन राम, पूजा बिष्ट, चम्पा देवी, गंगा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा साहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
शिल्पकार भवन भिकियासैंण में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की 134वीं जयंती
विधायक प्रतिनिधि और नगर पंचायत अध्यक्ष ने शिल्पकार भवन के विकास के लिए की घोषणाएं
17