डोईवाला, 14 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल )
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पार्किंग एवं पिकअप शुल्क में की गई मनमानी वृद्धि के खिलाफ ऋषिकेश व आसपास के टैक्सी-मैक्सी चालकों और मालिकों का आक्रोश सोमवार को सड़कों पर दिखा। भारी संख्या में जुटे चालकों ने एयरपोर्ट गेट के समीप एकजुट होकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि शुल्क वृद्धि को शीघ्र वापस नहीं लिया गया, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में चालकों ने एयरपोर्ट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा पार्किंग शुल्क में की गई लगभग 20% की असंवेदनशील वृद्धि यात्रियों की जेब पर सीधा डाका है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शुल्क में यह वृद्धि बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक लागू की गई, जिससे रोजाना एयरपोर्ट यात्रियों को लाने-ले जाने वाले टैक्सी चालकों की कमाई पर सीधा असर पड़ा है। सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज चालकों ने बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को हटाकर तत्काल प्रभाव से पार्किंग शुल्क न लेने की मांग मनवा ली।
संघर्ष के मोर्चे पर एकजुट दिखे संगठनों के नेता
इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न टैक्सी संगठनों के पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी संगठन के अध्यक्ष हेमंत डंग, तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मंजीत कोटवाल, जितेंद्र पैन्यूली, वीरेंद्र जोशी, हरिद्वार से आए गिरिश भाटिया, कपिल असीजा, युगल किशोर, कुमार गौरव, मनोज डंग, अपर्ण राजपूत और अंकित राजपूत जैसे अनेक प्रतिनिधि धरने में मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि शुल्क में की गई वृद्धि को अविलंब रद्द किया जाए, अन्यथा वे आम जनता के हित में चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश होंगे।