बागेश्वर(आरएनएस)। पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। कोतवाली पुलिस शनिवार की शाम को बिलौना क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान समण मंदिर पुल के पास एक वाहन की चेकिंग की गई। वाहन में 19 पेटी शराब पकड़ी गई। आरोपी 48 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र गोविंद्र सिंह निवासी देवी मंदिर मल्ला बिलौना को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया और कोतवाली ले आए। वहां उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल कैलाश नेगी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
बागेश्वर में 14 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
3