टनकपुर (चम्पावत),12अप्रैल 2025(हमारी चौपाल) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा परिकल्पित आदर्श चम्पावत के निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला खनन न्यास निधि के माध्यम से टनकपुर क्षेत्र के शारदा नदी खनन क्षेत्र में “कंप्यूटर ऑन व्हील्स” वाहन की सौगात दी गई है। यह पहल विशेष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ने की दिशा में की गई है, जिससे वे आधुनिक तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित होकर भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।
इस वाहन को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, और इसके संचालन का जिम्मा रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (रीड्स) को सौंपा गया है। यह संस्था क्षेत्र के बच्चों को मोबाइल कंप्यूटर प्रयोगशाला के माध्यम से निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी।
सीएम कैंप कार्यालय से हुआ शुभारंभ
इस “कंप्यूटर ऑन व्हील्स” वाहन को सीएम कैम्प ऑफिस से विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री रजवार ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु कार्य कर रहे हैं। यह वाहन नौनिहालों के लिए ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगा और उन्हें डिजिटल युग के साथ कदमताल करने में सहायता प्रदान करेगा।”
समाज के हर वर्ग के विकास की सोच का प्रतीक
पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा, “मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आज प्रदेश को देश-विदेश में एक नई पहचान मिल रही है। ‘कंप्यूटर ऑन व्हील्स’ जैसी योजना सामाजिक समरसता और समावेशी विकास की भावना को दर्शाती है।”
वाहन की विशेषताएं
रीड्स संस्था के अध्यक्ष अनिल लोहनी ने जानकारी दी कि वाहन में 10 कंप्यूटर सेट स्थापित हैं, और यह वाहन पूरी तरह आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस है। एक योग्य कंप्यूटर प्रशिक्षक के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह वाहन प्रतिदिन खनन क्षेत्र के भीतर जाकर वहीं पर बच्चों को सेवा प्रदान करेगा। अभी तक करीब 60 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जो इस सुविधा का सीधा लाभ लेंगे।
सामाजिक सहभागिता और नेतृत्व का उदाहरण
मंडल अध्यक्ष तुलसी कुँवर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “उनके नेतृत्व में हम आदर्श चम्पावत की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। यह वाहन शिक्षा और तकनीकी प्रगति के नए द्वार खोलेगा।”
इस अवसर पर आदर्श चम्पावत के समन्वयक इन्द्रेश लोहनी, भाजपा कार्यकर्ता मुकेश जोशी, अक्षत अग्रवाल, माजिद खान, हंसा जोशी, रवि प्रजापति, डीएलएम मदन राणा, रीड्स संस्था से अर्चना लोहनी, किरण गहतोड़ी, रजनी प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह पहल निश्चित ही चम्पावत को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत आधारशिला सिद्ध होगी और खनन प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को डिजिटल युग की मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।