विकासनगर(आरएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से हाल ही में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किए जाने की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने की है। रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने भर्ती में महिलाओं के लिए पदों के आरक्षण को लेकर उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2024 में जारी पुलिस कांस्टेबल भर्ती विज्ञापन में महिला उम्मीदवारों के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है। जबकि, शासन ने महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया है, लेकिन इसका जारी विज्ञप्ति में कोई उल्लेख नहीं गया है। उन्होंने कहा कि साल 2016 में निकली महिला कांस्टेबल व साल 2021 में फायरमैन के पदों पर भी महिलाओं के लिए पद आरक्षित किए गए थे। उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बाद भी पुलिस विभाग में महिला अभ्यर्थियों की अनदेखी होने के कारण पुलिस में सेवा देने की इच्छुक महिलाओं में निराशा है। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए पांच सौ पदों पर भर्ती निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से महिला छात्र प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर ध्यान देते हुए वर्तमान पुलिस भर्ती में महिलाओं के पदों पर भर्ती निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है।
Check Also
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन
चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …