हरिद्वार(आरएनएस)। मूल निवास और भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर सुबह लोग ऋषिकुल मैदान के पास जुटे। 11:30 बजे रैली शुरू हुई। रैली ऋषिकुल, देवपुरा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ललतारौ पुल, अपर रोड होते समेत विभिन्न मार्गों से गुजरने के बाद हरकी पैड़ी पहुंचे। इस दौरान युवाओं-महिलाओं में मुद्दों को लेकर खूब उत्साह दिखा। करीब तीन घंटे बाद रैली हरकी पैड़ी पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पहले ऋषिकुल के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि यह लड़ाई, प्रदेश के मूल निवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए है।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …