मुम्बई । बीते सप्ताह के दौरान अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेज हलचल थी। अब नए हफ्ते में बाजार का क्या रुख होगा, यह देखना अहम है। हालांकि, अगले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में ट्रेडिंग-डे की संख्या कम होगी। अगले सप्ताह दो दिन शेयर बाजार की छुट्टियां होंगी।
क्या है वजह
बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर शेयर बाजार की छुट्टियों की 2025 सूची के अनुसार, सोमवार और शुक्रवार को बीएसई और एनएसई में कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। सोमवार को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में बंद रहेंगे। इसी तरह, गुड फ्राइडे के कारण अगले सप्ताह शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।
क्या-क्या नहीं होगा काम
एनएसई और बीएसई पर सोमवार और शुक्रवार को व्यापारिक गतिविधियां निलंबित रहेंगी। कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी सोमवार, 14 अप्रैल 2025 और शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को निलंबित रहेगी। इसी तरह, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में ट्रेडिंग ठप रहेगी।
शेयर बाजार की छुट्टियां 2025
2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार 14 कारोबारी छुट्टियां होंगी। इन 14 शेयर बाजार छुट्टियों में से आखिरी कारोबारी छुट्टी 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के लिए पड़ी। 14 अप्रैल 2025 के बाद चालू वर्ष में नौ और शेयर बाजार की छुट्टियां रहेंगी। इन नौ शेयर बाजार छुट्टियों में से एक अप्रैल 2025 में 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के लिए पड़ती है।
ये भी हैं छुट्टियां
1 मई 2025 महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त 2025 गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी जयंती
21 अक्टूबर 2025 दिवाली/लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर 2025 दिवाली बलिप्रतिपदा
5 नवंबर 2025 प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर 2025 क्रिसमस
शुक्रवार को बाजार का हाल
बीते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,310.11 अंक यानी 1.77 प्रतिशत उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,620.18 अंक बढ़कर 75,467.33 तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 429.40 अंक यानी 1.92 प्रतिशत बढ़कर 22,828.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 524.75 अंक बढ़कर 22,923.90 पर पहुंच गया था।