Thursday , November 21 2024

नई टिहरी : शराब परोसने पर 51 हजार जुर्माने के साथ सामाजिक बहिष्कार

नई टिहरी(आरएनएस)।  बुधवार को जनपद के प्रताप नगर ब्लाक के पट्टी उपली रमोली मध्य ग्राम पंचायत घोड़पुर में नागराज मंदिर के नवनिर्मित प्रांगण में ग्राम प्रधान भाग देवी की अध्यक्षता और रिटायर्ड शिक्षक जबर सिंह नेगी के सानिध्य में बैठक हुई। जिसमें सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी विवाह, चूड़ाकर्म, लेंटर कार्य, जन्मदिन जैसे सामाजिक और सार्वजनिक कार्य में कोई भी परिवार शराब नहीं परोसेगा। यदि किसी परिवार और व्यक्ति ने इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ ₹51000 आर्थिक दंड लगाया जाएगा। बैठक में रिटायर्ड अध्यापक जबर सिंह नेगी ने कहा कि आज नशे की वजह से युवा आर्थिक बर्बादी के साथ मानसिक अपंग हो रहे हैं।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …