ऋषिकेश,01,01,2022,Hamari Choupal
राफ्टिंग का काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव मुनिकीरेती पार्किंग में एक वाहन से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे ठंड से मौत का मामला मान रही है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक जयराम (23) पुत्र स्व. जनार्दन निवासी चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश राफ्टिंग कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात को साथी युवकों ने नए साल के जश्न में मुनिकीरेती के कैलास गेट पार्किंग के पास पार्टी रखी थी। बताया जा रहा है कि देर रात जश्न मनाने के बाद साथी चले गए। लेकिन, जयराम घर नहीं पहुंचा। शनिवार तड़के परिजनों की सूचना पर छानबीन शुरू की।
मोबाइल स्विच ऑफ आने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी बीच पुलिस को पार्किंग में खड़े एक वाहन में जयराम मृत अवस्था में मिला। शव को पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में पहुंचाया। परिजनों के शिनाख्त करने पर शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ठंड लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, परिजनों ने बताया कि जयराम के सिर पर चोट लगी है और गले में निशान है। मृतक के बड़े भाई सुनील ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर मौजूद पड़ोस के युवकों ने बताया कि दो दिन पहले जयराम का किसी के साथ विवाद भी हुआ था।