Tuesday , December 3 2024

महाराज के प्रयासों से 13366.15 लाख की सड़कें स्वीकृत

16,08,2021,Hamari Choupal

देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उत्तराखण्ड में 448.735 किमी लम्बाई के 16 मोटर मार्गो के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए 13366.15 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज हाल ही में अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मिले थे। मुलाकात के दौरान श्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड राज्य में सड़कों के विस्तार के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के अनुमोदन के संर्दभ में चर्चा करते हुए उनसे प्रदेश के अनेक मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के प्रस्तावों पर स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया था।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के अनुरोध को स्वीकार करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जनपद पौड़ी के विकास खंड रिखणीखाल में 49 किमी के स्वर्गीय श्री जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-09) के सुदृढ़ीकरण लागत 2019.57 लाख, 10 किलोमीटर लंबे धुमाकोट पिपली मोटर मार्ग में डिफेक्ट कटिंग, क्षतिग्रस्त दीवारों तथा स्कपर (रोड़ सेफ्टी) लागत 197.89 लाख, मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घंडियाल-कांसखेत, पौड़ी (राज्य मार्ग संख्या-32) 47 किमी के सुदृढ़ीकरण लागत 1213.92 लाख, 26 किमी लम्बे मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोख-सतपुली-पौडी़ राज्य मार्ग सं. 32 के सुदृढ़ीकरण लागत 1199.89 लाख, पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल 49 किमी (राज्य मार्ग) लागत 650 लाख, नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग 19 किमी में रोड़ सेफ्टी कार्य लागत 234.81 लाख, जनपद चमोली में 25.735 किमी पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 2340 लाख, बागवान-जामणीखाल 25 किमी मोटर मार्ग के सुधारीकरण लागत 73.93 लाख, 32 किमी लक्षमोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटर के सुधारीकरण कार्य लागत 86.68 लाख एंव जगमोहन सिंह नेगी (राज्य मार्ग सं.09) 48 किमी में 114.55 लाख की लागत से क्रैश बैरियर, दिशा सूचक, सावधानी बोर्ड लगाये जाने सहित गढवाल के कुल 16 मोटर मार्गों के लिए 13366.15 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

महाराज ने उक्त सभी मोटर मार्गों के डामरीकरण, सुधारीकरण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष के तहत धनराशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।उन्होने कहा कि प्रदेश को श्री गडकरी का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उनके सहयोग के कारण ही प्रदेश में अनेक सड़कों के विस्तारीकरण उदारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य संभव हो पा रहा है।

About admin

Check Also

शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *