Saturday , November 23 2024

सुबह उठते ही उल्टी जैसा फील होता है? यह लिवर डैमेज के हो सकते हैं संकेत…लक्षणों को पहचानें

अगर आपको सुबह उठते ही उल्टी और जी मिचलाने जैसा महसूस होता है तो ये लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं. आपको इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जानिए लिवर खराब होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं.शरीर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अंग लिवर है. लिवर शरीर की गंदगी बाहर निकालने का काम करता है.
लिवर खाना पचाने के लिए पित्त प्रोटीन रिलीज करता है और एनर्जी स्टोर करता है. वैसे तो लिवर खुद को ठीक कर सकता है. लेकिन कई बार यह इतना डैमेज हो जाता है कि लिवर के फंक्शन डिस्टर्ब होने लगते हैं. ऐसे में जब लिवर काम करना बंद कर देता है या धीरे काम करने लगता है तो शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.
ज्यादातर लोग इन लक्षणों पर ध्यान नहीं देते. हालांकि इससे लिवर को होने वाले बड़े नुकसान का खतरा कम हो सकता है. अगर आपको सुबह उठने के बाद उल्टी या जी मिचलाने जैसा महसूस होता है तो समझ लें कि लिवर डैमेज हो रहा है। जानिए इसके अलावा और क्या लक्षण महसूस होते हैं.
लिवर खराब होने के लक्षण
सुबह-सुबह उल्टी आना: कई बार सुबह-सुबह जी मिचलाने लगता है और उल्टी जैसा महसूस होता है. ऐसा महसूस होना लिवर खराब होने का लक्षण हो सकता है. जब लिवर खराब होने लगता है तो पाचन तंत्र में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसकी वजह से उल्टी और जी मिचलाने जैसा महसूस होने लगता है. अगर आपको हर रोज ऐसा महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
सुबह-सुबह थकान: अगर आपको सुबह उठते ही थकान या ऊर्जा में कमी महसूस होती है तो ये लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं. कई बार रात को अच्छी नींद लेने के बाद भी सुबह उठने पर थकान महसूस होती है. अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। ये भी लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं.
पेट में दर्द: लिवर खराब होने का एक और लक्षण ये है कि ऐसे लोगों को पेट में दर्द और सूजन होने लगती है. आमतौर पर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द महसूस होता है। ऐसा लिवर के आकार में वृद्धि के कारण होता है. खासकर सुबह के समय अक्सर पेट में दर्द और सूजन महसूस होती है.
त्वचा का रंग पीला: अगर आपको सुबह-सुबह त्वचा का रंग पीला दिखाई देता है. अगर आपको आंखों में पीलापन नजर आए तो ये लिवर खराब होने के संकेत हो सकते हैं. जब लिवर ठीक से काम नहीं करता तो बिलीरुबिन की मात्रा बढऩे लगती है. इससे त्वचा का रंग पीला होने लगता है. ऐसे में बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें.
चेहरा सूजा हुआ और फूला हुआ दिखना: कई बार सुबह उठने के बाद चेहरे पर सूजन नजर आने लगती है. चेहरा फूला हुआ नजर आने लगता है. लिवर खराब होने की वजह से ऐसा हो सकता है. जब लिवर ठीक से काम नहीं करता तो शरीर में प्रोटीन और इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगडऩे लगता है. ऐसे में चेहरे पर सूजन नजर आने लगती है

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …