Friday , November 22 2024

धामी सरकार में साइबर ही नहीं, सारे सिस्टम फेल: करन माहरा  

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने साइबर सिस्टम फेल होने पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश का साइबर सिस्टम ही नहीं धामी सरकार में सारे सिस्टम फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी राज्य में ऑनलाइन सेवाएं बाधित हैं, सरकार अभी तक खामी का पता ही नहीं लगा पाई है।
रविवार को मीडिया को जारी बयान में माहरा ने कहा कि एक तरफ भाजपा की केंद्र की सरकार पूरे विश्व मे अपनी सरकार का डंका बजने की बात करती है, वहीं आज चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश के साइबर सिस्टम को दुरूस्त नहीं करा पाई है। यह भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किसकी खामियों के चलते प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि आज थाने में एफआइआर लिखने से लेकर राशन बांटने तक और सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने से लेकर स्कूल की फीस जमा करने तक का कार्य ऑनलाइन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश का साइबर सिस्टम खराब होने से सभी व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं, जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
माहरा ने कहा कि प्रदेश में हर हफ्ते महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, जो सरकार की पुलिस और कानून व्यवस्था का सिस्टम फेल होने की ओर इशारा करता है। बेरोजगारों की लाइन दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही है, यह सरकार की युवाओं के भविष्य का सिस्टम फेल होने का प्रतीक है। प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य सिस्टम और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शिक्षा सिस्टम के फेल होने का सबूत पेश कर रहे हैं।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …