Saturday , November 23 2024
Breaking News

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना में डूबे भक्त

देहरादून(आरएनएस)। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शनिवार को मां भगवती के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। पंडित आशीष उनियाल ने श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हुए कहा कि जगत जननी मां की पूजा के साथ ही जो भक्त अपनी जन्म-जननी मां की पूजा अर्चना करता है। उसे ही जगत जननी मां की कृपा प्राप्त होती है। सांय काल में संजू म्यूजिकल ग्रुप पार्टी देहरादून द्वारा मां की महिमा के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सारा संसार झुके तेरे दरबार.., मेरी खाली झोली भर दी रे, मुझे इतना दिया मेरी माता.., शक्ति दे मां भक्ति दे.. के साथ ही जब मेला मैया का लगदा है एक बार.. गाया तो सभी भक्तजन अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य करने लगे। अंत में सभी को पंचमेवा प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, आचार्य भारत भूषण भट्ट, अजय गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, सुनील गोयल, तृप्ति मित्तल, संजय अग्रवाल, दिलीप सैनी, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश बाबा, रोहित अग्रवाल, राजेंद्र आनंद, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, संगीता गुप्ता, मेघा गर्ग, प्रीति गुप्ता, कान्ता अग्रवाल, संजय गर्ग आदि भक्त जन उपस्थित रहे।
वैष्णों मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में आयोजित विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन शनिवार को माता वैष्णो देवी जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। भक्तों ने दिनभर भजन कीर्तन किए। सायंकाल में विशेष श्रृंगार के साथ आरती की गई। मौके पर मंदिर संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी, मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, आचार्य विकास भट्ट, हर्षपति रयाल, अरविंद बडोनी मौजूद रहे।
सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में भक्तों ने की प्रार्थना
श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में नवरात्रि में तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। पुजारी कृष्ण प्रसाद ने माता का विधिवत पूजन अर्चन कर पुष्प मिष्ठान अर्पित किए। भक्तों ने देवी मां से मनोरथ पूर्ण करने की प्रार्थना की। मौके पर प्रधान सुभाष माकिन, मनोज बहल, रवि भाटिया, अवतार कृष्ण, संगीता भाटिया, विक्की खन्ना मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …