नई दिल्ली, 8 अप्रैल(हमारी चौपाल ) भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने वक्फ संशोधन विधेयक को देश के गरीब मुसलमानों और महिलाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा लाया गया है, जो किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि मुस्लिम समुदाय के व्यापक हितों को ध्यान में रखता है।
डॉ. बंसल ने बताया कि यह विधेयक संसद में प्रस्तुत होने के बाद विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में भेजा गया, और लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित किया गया। 8 अप्रैल से यह विधेयक देशभर में लागू हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड को मुट्ठी भर लोगों के नियंत्रण से बाहर निकालने और निजी संपत्तियों, मंदिर की जमीन, तालाब, पोखर, और ग्राम समाज की जमीनों को अवैध रूप से वक्फ घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का मार्ग प्रशस्त करता है। केवल उन्हीं संपत्तियों को वक्फ माना जाएगा जो स्पष्ट रूप से दान की गई हों।
डॉ. बंसल ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में बनाए गए वक्फ कानून ने भ्रम पैदा किया था कि यह संविधान से ऊपर है। नया कानून गरीब पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। भारत अब न तो झुकने वाला है और न ही रुकने वाला है। सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगाकर तेज विकास के लिए शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की है।