देहरादून। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सीनियर सीटिजन वैल्फेयर सोसाईटी द्वारा प्रिंस चौक स्थित एक होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मैक्स आस्पताल द्वारा विभिन्न बिमारियों के विषय में की जाने वाली सावधानियों के बारे में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। संस्था के प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष केके ओबराॅय द्वारा स्वागत के बाद मांगल गीत के साथ दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय गान व शक्ति स्तुति वन्दना का कार्यक्रम किया गया। पूर्व महासचिव द्वारा वर्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की गई। संरक्षक अवतार कृष्ण द्वारा शपथग्रहण का विधिवत् संचालन कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सोसाईटी के संरक्षक के.एल. अरोड़ा द्वारा देहरादून ईकाई द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने एवं नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल.आर.कोठियाल ने सोसाईटी द्वारा समाज के लिए भविष्य में किए जानवाले सामाजिक कार्यो का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि सविता कपूर, विधायक, कैन्ट विधान सभा को संरक्षिका डाॅ कमला पन्त व संस्थापक के.के. अरोड़ा द्वारा पगड़ी पहनाकर ‘‘ब्यौश्री‘‘ की उपाधि से सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिहन व पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। अति विशिष्ट अतिथि विनोद उनियाल राज्य मंत्री, महिला उधमिता द्वारा संस्था की महिला विंग की स्थापना अपने संरक्षण में की गई। सभा में प्रोफेसर सिल्की अरोड़ा एंव मैक्स अस्पताल के हैड डाॅ संदीप तंवर को स्मृति चिहन प्रदान किया गया। डाॅ तंवर ने मैक्स अस्पताल द्वारा वरिष्ठ नोगरिको के लिए यथासम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष अतुल जोशी को भी उनके द्वारा किये गये विशेष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। सोसाईटी की संरक्षिका डाॅ कमला पन्त ने भी अपने विचार प्रकट किए। सहारनपुर व प्रेमनगर से आये अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात सोसायटी के जो सदस्य 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, उनका स्वागत शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया गया। हरीश रवि के संचालन में हास्य नाटिका, गढ़वाली, जौनसारी और कुंमाऊनी नृत्यों के अतिरिक्त मनोज शर्मा एवं मोनू के साथियों द्वारा गाए गीतों का दर्शको ने आनन्द लिया। अन्त में कलाकारों के सम्मान के पश्चात सलाहकार समिति के अध्यक्ष डाॅ पी.डी. जुयाल द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर डाॅ ए.एस. नेगी, संरक्षक अतुल चुग, राम कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एस.पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष अविनाश मनचन्दा, जे.के. डंन्डोना, प्रदीप अग्रवाल, हिमांशु नौरियाल, कैलाश रमोला, ओ.पी. रतरा, उमा शंकर गौतम, एच.एस. रजवार व मीडिया प्रभारी रवि चतुर्वेदी मौजूद रहे।
Check Also
विश्व शौचालय दिवस के अवसर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
चमोली(आरएनएस)। शौचालय विहीन परिवारों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वजल से शौचालय का …