देहरादून(आरएनएस)। पुलिस ने परेड ग्राउंड में पानी की टंकी पर चढ़ने के मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े 12 युवकों को नामजद करते हुए 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवकों पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। पुलिस के अनुसार, डालनवाला थाने में उन निरीक्षक ओमप्रकाश की ओर से तहरीर दी गई है। इसमें बताया गया कि 26 सितंबर को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य सुरेश और भूपेंद्र परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने टिन का दरवाजे तोड़ा और जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद दोनों टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान उनके समर्थन में कुछ युवकों ने नीचे खड़े होकर नारेबाजी की। टंकी पर चढ़े युवकों ने नीचे उतरने से इनकार कर दिया, साथ ही आत्महत्या की चेतावनी दी। ऐसे में जल संस्थान को पानी की सप्लाई रोकनी पड़ी। आरोप है कि नीचे खड़े युवकों ने दोनों युवकों को आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया। पुलिस ने सुरेश सिंह निवासी ग्राम डोब टिहरी गढ़वाल, भूपेंद्र कोरंगा निवासी कपकोट बागेश्वर और बिट्टू वर्मा, सुशील कैंथुरा, जसपाल सिंह, विशाल चौहान, रमेश तोमर, विनोद तोमर, नवीन चौहान, संजय चौहान, महेश धामी, मनीष को नामजद करते हुए अन्य 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …