काशीपुर(आरएनएस)। सुल्तानपुर पट्टी में 14 वर्षीय बेटे की निर्मम तरीके से हत्या करने वाले हत्यारे पिता को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। बता दें कि गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी निवासी प्रेम शंकर ने अपने 14 वर्षीय बेटे विवेक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद घर में ही गड्ढा खोदकर उसको दबाने का प्रयास कर रहा था कि उसकी भाभी आशा ने उसको देख लिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी तो हत्या का राज खुला। पुलिस ने मौके पर प्रेम शंकर को गिरफ्तार कर लिया और जिस कमानी और पटे से उसकी हत्या की थी, कब्जे में ले लिए। शुक्रवार को एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि पूछताछ में प्रेम शंकर ने बताया कि उसकी पत्नी 03 साल पूर्व छोड़कर कहीं चली गई थी। उसके तीनों बच्चे बिश्नोई सभा काशीपुर में अनाथ आश्रम में रहते हैं। बड़ा बेटा विवेक 01 माह पहले ही घर आया था। उसने बताया कि पत्नी के जाने के बाद वह काफी परेशान रहने लगा था। बताया कि बेटा विवेक घर वापस आया तो उसने उसको वापस अनाथ आश्रम जाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसी से नाराज होकर उसने विवेक को मार दिया। पुलिस ने आशा की तहरीर पर प्रेम शंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसएसआई ने बताया कि प्रेम शंकर को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई संदीप शर्मा, एसआई रमेश चन्द्र बेलवाल, एसआई कविन्द्र शर्मा, प्रताप सिंह, रणवीर चौहान, जरनैल सिंह, कुन्दन सिंह मौजूद रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …