देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने काबीना मंत्री गणेश जोशी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाकर उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही घोटाले की सीबीआई जांच करने की भी मांग उठाई है। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र बिष्ट ने आरोप लगाया कि मंत्री जोशी ने अपने विभाग में भ्रष्टाचार किया है, सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद भी वे अभी तक मंत्री पद पर हैं, इससे धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे की पोल खोलती है। कहा कि जहां एक ओर राज्य 80 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबा हुआ है, वहीं, दूसरी ओर भाजपा सरकार के मंत्रियों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ। दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सैन्य धाम के निर्माण का काम भी बिना किसी प्रतिस्पर्धा के दो कंपनियों को काम दिया गया। इस काम में भी बड़ा घोटाला हुआ है। केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने चेतावनी दी कि यदि सैन्य बाहुल्य राज्य में सैनिकों की आस्था के साथ खिलवाड होगा तो जनता में इसका बहुत ही नकारात्मक संदेश जाएगा। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त मंत्री साथ ही अधिकारियों, इंजीनियर और ठेकेदार की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत, पंकज व्यास, राजेश्वरी रावत, उतरा पंत बहुगुणा, मीनाक्षी घिल्डियाल, प्रमिला रावत, शांति प्रसाद भट्ट, बहादुर सिंह रावत, परवीन चंद रमोला, मुकेश कुंद्रा, गणेश प्रसाद काला, दीपक रावत, भोला प्रसाद चमोली आदि मौजूद रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …