देहरादून, 11 अप्रैल(हमारी चौपाल )
उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटी शिखा चंद ने एक और मुकाम हासिल करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र की निवासी शिखा चंद का चयन उत्तराखंड से बॉक्सिंग कोच के रूप में हुआ है। उनके इस चयन से न केवल स्थानीय क्षेत्र में बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर सिंह राणा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शिखा चंद ने अपने अथक परिश्रम, लगन और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि शिखा का चयन प्रदेश के लिए गर्व की बात है और इससे क्षेत्र की अन्य युवतियों को भी खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
शिखा चंद लंबे समय से बॉक्सिंग क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनके कोच बनने की खबर से नकरौंदा सहित आसपास के क्षेत्रों में जश्न जैसा माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए उन्हें बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शिखा चंद की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड की बेटियां भी अब खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं और आने वाले समय में ऐसे कई नाम सामने आएंगे जो प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।