Friday , November 22 2024

ऑस्ट्रेलियाई महिला से लाखों की धोखाधड़ी में देहरादून में केस

देहरादून(आरएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला ने देहरादून में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। महिला की एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने नागपुर, महाराष्ट्र निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि क्लेयर एलिजाबेथ डी वेट वर्तमान में हरचावाला, नालापानी, तपोवन रोड, रायपुर में रह रही हैं। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अविनाश रमेश चाकोले ने उन्हें धोखाधड़ी में फंसा लिया। क्लेयर ने बताया कि 28-29 अक्तूबर 2023 को उनकी मुलाकात एक टैटू स्टोर पर अविनाश चाकोले से हुई। जिसने खुद को अवित्य केमिकल प्राइवेट लिमिटेड का मालिक बताया। क्लेयर को आकर्षक निवेश योजनाओं का प्रस्ताव दिया। अविनाश ने उन्हें अपने आधार कार्ड और कंपनी की जानकारी भेजकर उनका विश्वास जीता। महिला का कहना है कि उन्होंने करीब 11 लाख रुपये का निवेश किया। क्लेयर ने बताया कि पहले कुछ महीनों में उन्हें मामूली ब्याज भुगतान मिला। मार्च 2024 के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला। जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगनी शुरू की, तो अविनाश ने बहाने बनाते हुए तीन महीने की नोटिस की शर्त रख दी और बाद में जुर्माना लगाने की धमकी दी। क्लेयर के अनुसार, अविनाश ने धोखे से उनका पैसा निवेश करने का झांसा देकर हड़प लिया। कई बार अनुरोध करने पर भी जब पैसे वापस नहीं मिले तो क्लेयर ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। अविनाश ने इस पर गुस्से में आकर उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी और कुछ समय बाद नई भुगतान योजना का प्रस्ताव दिया, जो भी पूरा नहीं हुआ। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …