Monday , November 25 2024

डीएम ने की क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के आमंत्रित प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई

देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय विकास भवन में क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के आमंत्रित प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की गई। आज विकासखंड चकराता, सहसपुर, रायपुर अंतर्गत प्राप्त अपतियों पर विस्तार से सुनवाई की गई तथा कल विकासखण्ड कालसी, विकासनगर वं डोईवाला अन्तर्गत प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के पश्चात् कुछ नये नगरीय निकायों के गठन अथवा सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए गए है। इसी प्रकार वर्ष 2019 में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के फलस्वरूप कतिपय नई ग्राम पंचायतें भी गठित की गई है। कतिपय ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने एवं कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र एवं कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र भी प्रभावित हुए है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित संबंधित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंहने किया नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का भ्रमण

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी …