विकासनगर(आरएनएस)। त्यूणी तहसील के दारागाड-कथियान-मोटर मार्ग पर पच्चीस साल बाद भी परिवहन विभाग बस का संचालन नहीं कर पाया। इस मोटर मार्ग से करीब एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। सरकारी बसों का संचालन न होने के कारण ग्रामीणों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एमडी परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजकर मार्ग पर रोडवेज बसें संचालित करने की मांग की है। दारागाड-कथियान मोटर मार्ग के ग्रामीण वाया केराड रोडवेज बस संचालित करने की मांग कर रहे हैं, सरकार की ओर से इस दुर्गम क्षेत्र में अभी तक बस सेवाएं संचालन नहीं किया गया है।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …