Thursday , November 21 2024

विकासनगर : सभावाला में चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर का घर खंगाला

विकासनगर(आरएनएस)।  सहसपुर क्षेत्र के सभावाला में चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर के बंद घर के ताले तोड़कर जेवर और नगदी उड़ा ली। चोरों ने सीसीटीवी के तार काटकर डीवीआर और वाईफाई भी चोरी कर लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ज्ञान सिंह निवासी सभावाला आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में वह लुधियाना में तैनात है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को रात को लगभग साढ़े ग्यारह के बीच उन्होंने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। लेकिन वह डिसकनेक्ट पाए गए। अगले दिन उन्होंने वाईफाई लाइन चेक करवाई। जो बाहर से ठीक थी। 16 सितंबर को उन्होंने अपने भतीजे को गेट लॉक चेक करने तथा घर के ताले चेक करने को कहा तो घर के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। वह अपने घर पहुंचे तो देखा तो दरवाजे के लॉक टूटे पड़े थे। सीसीटीवी कैमरें की तारें कटी हुई थी। डीवीआर और वाईफाई भी गायब था। अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों के ताले टूटे हुए थे। आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी भी गायब थी। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …