रुड़की(आरएनएस)। पिरान कलियर मेला विश्व भर में प्रसिद्ध है जिसके लिए पूरे देश से जायरीन रुड़की या हरिद्वार रेलवे स्टेशन आते हैं यहां से सभी तीर्थ यात्री /जायरीन पिरान कलियर की ओर सड़क मार्ग से जाते हैं, किंतु अधिकतर रेल गाड़ियों की रुड़की स्टॉपेज ना होने के कारण तीर्थ यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके लिए रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा द्वारा स्टेशन अधीक्षक रुड़की को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था, आज दिनांक 10 सितंबर 24 से मुख्य रेल गाड़ियां जिनमे 14617 (जनसेवा एक्सप्रेस),15211 (दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस),15531 (सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस),12237 (बेगमपुरा एक्सप्रेस),14605(ऋषिकेश जम्मू योग नगरी एक्सप्रेस),12331 (हिमगिरि एक्सप्रेस),12491 (मोरध्वज सुपरफास्ट),12357 (धनबाद जालंधर दुर्गाना एक्सप्रेस), तथा अन्य रेल गाड़ियों की डाउन रेल गाड़ियां जिनके नंबर 14618, 15212, 15532, 12238, 12318,14606,12332,12492,12358 है उनका स्टॉपेज भी रुड़की स्टेशन हो गया है यह स्टॉपेज केवल मेल कार्यकाल के दौरान ही रहेगा इसकी अतिरिक्त मेला स्पेशल मुरादाबाद से रुड़की 064307 भी चलाई जा रही है रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार , मुख्य टिकट निरीक्षक मुकेश कुमार एवं सभी रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारीयो का धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे रुड़की आने वाले सभी यात्रियों को सुविधा होगी, साथ ही साथ उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते उचित साइन बोर्ड या सिग्नल बोर्ड लगाए जाने की अपील की।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …