पौड़ी(आरएनएस)। बाल संप्रेक्षण गृह पौड़ी में एक नाबालिग ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग बीती 29 जून से बाल संप्रेक्षण गृह में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि पौड़ी-श्रीनगर रोड पर बाल संप्रेक्षण गृह में पोक्सो अधिनियम के तहत कैद नाबालिग के फांसी लगाने की सूचना मिली। नाबालिग ने बाल संप्रेक्षण गृह में अपनी कमीज से ही फांसी लगा दी। सूचना पर पौड़ी तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 साल का नाबालिक कोटद्वार का रहने वाला था और उसके विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मामला विचाराधीन है। उसे 29 जून को बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था। बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …