Sunday , November 24 2024
Breaking News

डेंगू रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं सीएमओ : धन सिंह  

देहरादून(आरएनएस)।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को डेंगू संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर डेंगू रोकथाम के लिए माइक्रो प्लानिंग पर काम किया जाए। गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में डेंगू संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि पिछले सालों की तुलना में डेंगू संक्रमण अभी काफी कम है। लेकिन अगले दो महीने इसके बढ़ने का खतरा है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के आम लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास डेंगू के लार्वा व मच्छर को न पनपने दें।  इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि डेंगू संक्रमण रोकने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए। अस्पतालों में रोगियों की निगरानी के साथ ही मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग के साथ ही प्रत्येक दिन राज्य में डेंगू संक्रमण को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।
33 लाख घरों का हुआ सर्वे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए विभाग के स्तर पर अप्रैल से ही कार्य किया जा रहा है। अभी तक राज्य भर में आशाओं द्वारा 25 लाख घरों तथा डेंगू वॉलियंटर्स के द्वारा आठ लाख घरों में डेंगू का सर्वे कर लार्वा नष्ट किया जा चुका है।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …