हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर में अपराधों को रोकने में सराकार और पुलिस प्रशासन विफल रहा है। इससे लोगों में भय का वातावरण पैदा हो रहा है। आप के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि विगत कुछ माह से शहर में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। इसको पीकर युवा पीढ़ी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रही है। कहा कि शहर के व्यस्त इलाके में पुलिस पिकेट से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डाली गई। पांच दिन बीत जाने के बाद भी डकैतों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …