देहरादून, 02 फरवरी 2025 – पुलिस कर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए थाना क्लेमेंट टाउन में ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा पुलिस कर्मियों के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में आयोजित इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम, जिसमें फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल थे, ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, नेत्र रोगों आदि की निःशुल्क जांच की।
इसके अलावा, महिला चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ द्वारा महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान चिकित्सकों ने मानसिक तनाव प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए पुलिसकर्मियों को जागरूक किया।
एसएसपी देहरादून ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल के जवान दिन-रात ड्यूटी पर रहते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही।