मेरठ 28 अगस्त (आरएनएस)। सदर बाजार इलाके में जेवरात और बर्तन चमकाने के नाम पर घर में घुसे दो युवक बुजुर्ग महिला से सोने के टॉप्स और हाथों के कंगन झटककर ले गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर, दौराला कोतवाली के पास महिला से तमंचे के बल पर हुई लूट के मामले में पुलिस को अहम सुराग लग गए हैं। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सदर बाजार क्षेत्र के दुगार्बाड़ी में रहने वाली बुजुर्ग महिला सरिता जैन के घर पर मंगलवार को दो युवक आए और उसे बर्तन व जेवरात की सफाई करने की बात कहने लगे। जिस पर बुजुर्ग महिला ने अपने कानों के टॉप्स और हाथों के कंगन की सफाई करने के लिए घर के अंदर बुला लिया। इसके बाद आरोपी महिला को झांसे में डालकर उसके टॉप्स और कंगन लेकर फुर्र हो गए। बुजुर्ग महिला ने बाहर आकर शोर मचाया तो इसका पता चला।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उधर, दौराला थाने के पास 23 अगस्त की शाम को महिला से हुई लूट के मामले में पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई है। बता दें कि दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला नीलम से मारपीट करते हुए कुंडल लूट लिए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गए है। एक दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …