Friday , November 22 2024

भेल में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद

हरिद्वार(आरएनएस)। बीएचईएल में एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमती धातु की चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कई बार भेल से चोरी की। पुलिस का दावा है कि 50 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद में चोरी का खुलासा कर बताया कि सभी चोर शातिर हैं और पेशे से कबाड़ी हैं। ज्वालापुर के कबाड़ी शाहनवाज उर्फ शानू की चोरी में अहम भूमिका है।
भेल से नाले के रास्ते बाहर आता था माल
हरिद्वार(आरएनएस)। चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कई दिन रेकी करने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि कई दिन तक उन्होंने माल चोरी करने के बाद आसपास जंगल में छुपा कर रखा। इसके बाद भेल से लीडो क्लब के पास बाहर निकलने वाले नाले के रास्ते से चोरी का माल खींच कर बाहर लाया गया। यहां से कबाड़ी ने अपनी गाड़ी में माल ज्वालापुर ले जाकर ठिकाने लगाया। इसके बाद मुजफ्फरनगर का कबाड़ी चोरी के माल को खरीद कर ले गया।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …