अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये समां बांधा। लोकगायक जितेन्द्र तोमक्याल ने अपने गीतों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं जिले के थानों समेत पुलिस महकमे की शाखाओं द्वारा तैयार आकर्षक झांकियों ने दर्शकों ने दर्शकों का मन मोहा और महोत्सव में चार चांद लगाए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ। पुलिस परिवारों के बाल कलाकारों समेत तमाम कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली गीत एवं नृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों ने दर्शकों का खूब मन मोहा। प्रसिद्ध लोकगायक जितेन्द्र तोमक्याल ने जब कर्णप्रिय स्वर में गाने गाए, तो दर्शन नाचने को मजबूर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण संग राधा का मोर नृत्य व श्रीकृष्ण राधा संग गोपियों की फूलों की होली की प्रस्तुति खासा आकर्षण का केन्द्र रही और इस कार्यक्रम ने खूब तालियां बटोरी। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित आकर्षक झांकियों के परिणाम के अनुसार थाना धौलछीना व थाना सोमश्वर की झांकी को प्रथम स्थान, यातायात पुलिस अल्मोड़ा की झांकी को दूसरा स्थान तथा कोतवाली रानीखेत व थाना भतरौजखान की झांकी को तृतीय स्थान मिला। रात्रि 12 बजे पुलिस लाईन परिसर में स्थित मंदिर में बनी राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण हुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और पुलिस लाइन का पूरा मैदान दर्शकों से पटा रहा। मंच संचालन विभु कृष्णा ने किया। इससे पूर्व महोत्सव में एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय, अपर जिला न्यायाधीश रमेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह सांगा आदि सहित सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक यातायात राजेंद्र सिंह रावत, यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस परिवार के लोग व बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल रहे।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …