Friday , November 22 2024

चुनाव के बाद झंडों की बेकद्री

देहरादून। दून के सुभाष रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट के बाहर बेतरतीब हालत में पड़े भाजपा के झंडे, चुनाव बीते अभी कुछ ही समय गुजरा है भाजपा और कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान झंडों को अपने सिर पर सजाकर जनता से वादे किए, वोट मांगे और जोरदार प्रचार, प्रसार भी किया। अब उन्हीं झंडों को इस्तेमाल करने के बाद कैसे फेंक दिया गया है। अब ये झंडे लोगों और जानवरों के पैरों के नीचे आ रहें हैं। शहर के अंदर न जाने कितनी जगहों पर ऐसे झंडे पड़े होंगे। वहीं पार्टी द्वारा झंडा दिवस मनाकर झंडे को सम्मान देती है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …