10
रुड़की(आरएनएस)। बुधवार को लक्सर की नगला किताब गांव में एक हाथी घुस आया था हाथी ने एक पालतू गाय को कुचल कर घायल कर दिया था। इसके बाद से नगला और आसपास के कई गांव में हाथी की दहशत से खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी है वन रेंजर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हाथी को पकड़ने के लिए दो टीम क्षेत्र में लगा दी गई हैं।