रुड़की(आरएनएस)। बुधवार को लक्सर की नगला किताब गांव में एक हाथी घुस आया था हाथी ने एक पालतू गाय को कुचल कर घायल कर दिया था। इसके बाद से नगला और आसपास के कई गांव में हाथी की दहशत से खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी है वन रेंजर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हाथी को पकड़ने के लिए दो टीम क्षेत्र में लगा दी गई हैं।
Check Also
शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …