हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नशे की लत के चलते मां की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे की लत के कारण परिवार वालों से जमीन अपने नाम कराने के लिए भी दबाव बना रहा था, जबकि परिजन मना कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी बेटे को रविदास मंदिर पदार्था से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धनपुरा निवासी बीस वर्षीय सावन कुमार ने मंगलवार को अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान के सिर पर फावड़े तथा डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी युवक शव को टॉयलेट के अंदर डालकर घर से भाग निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता था और घर की भूमि नाम करने के लिए घर वालों पर दबाब बना रहा था।
हरिद्वार : मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा पुलिस ने धर दबोचा
3
previous post