देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी सोनिका ने आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध प्राप्त दावे आपत्तियों को सुना। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कालसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत दोऊ-खेरवा, सहसपुर अन्तर्गत छरबा, रायपुर अन्तर्गत ग्राम रैनीवाला-खैरीमानसिंह, शेरागांव-कैरवान करनपुर, सौड़ा के मजरा बनगांव, विकासखण्ड चकराता के राजस्व ग्राम मैपावटा के ग्रामवासी से ग्रामों की परिसीमन से सम्बन्धी आपत्तियों के सम्बन्ध में दोनो पक्षों को सुना। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र की समस्या स भी जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्ब्न्धित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर अपर्णा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी कालसी, सहसपुर, चकराता सहित सम्बन्धित ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …