विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति तीन साल के मासूम को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि केदारवाला निवासी हरेन्द्र पुत्र रामस्वरुप उनके तीन साल के बेटे को बहला-फुसला कर अपने कमरे में ले गया। इसके बाद उसने मासूम के साथ गलत हरकत कर कुकर्म का प्रयास किया। इसी दौरान मासूम की बुआ का पुत्र वहां पहुंच गया और उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद परिजन उसे वापस लाए। पुलिस का दावा है कि आरोपी नशेड़ी है। वह पहले भी पॉक्सो का आरोपी रह चुका है। शराब के नशे में वह कई बार महिलाओं के साथ छेड़खानी कर चुका है। तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
तीन साल की मासूम से गलत हरकत करने वाला गिरफ्तार
11