देहरादून(आरएनएस)। नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि रुड़की क्षेत्र के पनियाला निवासी बुरहान पिछले काफी समय से उनकी बेटी से बातचीत कर रहा था। अभी वह सत्रह वर्ष की है। आरोप है कि बीते मई में वह नाबालिग को अपने साथ भगाकर रुड़की ले गया। तब समझा बुझाकर वापस लाया गया। आरोप है कि रविवार को दोबारा वह उसे ले गया और दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
देहरादून : नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म के आरोपी पर मुकदमा
1