Thursday , November 28 2024

ऑल इंडिया आईपीएससी टेबल टेनिस प्रतियोगिता द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में

देहरादून – 16/08/2024 – ऑल इंडिया इंटर स्कूल आईपीएससी टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 लड़कों के लिए शनिवार, 17 अगस्त 2024 से मंगलवार, 20 अगस्त 2024 तक द पेस्टल वीड स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। भारत के 18 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 एलीट स्कूलों के प्रतिभागी टीम स्पर्धाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत चैंपियनशिप के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इन स्कूलों में एमराल्ड हाइट्स स्कूल, इंदौर, द सिंधिया स्कूल ग्वालियर, मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, बी.के. बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन, पुणे, डीपीएस आर.के.पुरम नई दिल्ली, डीपीएस मथुरा रोड, नई दिल्ली, डेली कॉलेज इंदौर, एमपी, एल.के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन आरजे, मेयो कॉलेज अजमेर आरजे, पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर एचपी, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, द दून स्कूल, देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, राजकुमार कॉलेज, रायपुर (सीजी), द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट एपी, मोती लाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राय स्कूल हरियाणा, वल्लभ आश्रम के एमजीएम अमीन और वी एन सवानी स्कूल गुजरात, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल एमपी, द पेस्टल वीड स्कूल देहरादून टीम चैंपियनशिप के लिए लड़कों की श्रेणियों में अंडर-12, 14, 17, 19 वर्ष आयु वर्ग में कुल 64 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पिछले वर्ष अंडर-12 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड, दिल्ली, डीपीएस, आरके पुरम, दिल्ली और वल्लभ आश्रम वलसाड चैंपियन थे। अंडर-14 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, डेली कॉलेज, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली, द दून स्कूल देहरादून, अंडर-17 वर्ष वर्ग में द दून स्कूल, देहरादून, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, अंडर-19 वर्ष वर्ग में द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, डीपीएस आरके पुरम, वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून, द दून स्कूल, देहरादून और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर लड़कों के वर्ग में ओवरऑल चैंपियन थे। आज 16 अगस्त, 2024 को पेस्टल वीड स्कूल के कॉन्फ्रेंस रूम में कोच/मैनेजर मीटिंग में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया दिया गया। पेस्टल वीड स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप ने सभी स्कूल प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

About admin

Check Also

कोऑपरेटिव बैंकों में 167 चयनित अभ्यर्थियों को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राज्य सहकारी संघ दीपनगर स्थित सभागार …