काशीपुर(आरएनएस)। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने खैर से भरा स्कॉर्पियों वाहन पकड़ा है। जबकि वाहन चालक और अन्य तस्कर फरार हो गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर से ग्राम भीमनगर से एक स्कॉर्पियों वाहन में खैर की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर फॉरेस्टर, रेंजर और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। जहां टीम ने स्कॉर्पियों गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वन तस्करों ने गाड़ी भगा दी। वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। इस दौरान वन तस्कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने वाहन से खैर की लकड़ी के 18 नग बरामद किये। टीम ने वाहन को रामनगर रेंज परिसर में खड़ा कर दिया है। साथ ही अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा मोहन सिंह, मोहमद इमरान, तारिक हमीद,वन आरक्षी , संजीव कुमार, दीपक, गुलशेर, श्रमिक करन आदि शामिल रहे।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …