Thursday , November 21 2024

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें, खुद से करने लगेंगे मेहनत

 

हर माता-पिता अपने बच्चों को समझदार और इंटेलिजेंट बनाना चाहते हैं. पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पूरी क्लास में सबसे अच्छे नंबर लेकर आए और हर एग्जाम में टॉप करें. लेकिन ध्यान रहे बच्चों को एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही काफी नहीं है.
इसके अलावा आपको उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बातें सिखाना होगी. आप उन्हें अच्छा इंसान बनाने के लिए किताबी कीड़ा न बनाएं, बल्कि उन्हें खुद से मेहनत करने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें.
ऐसे बनाएं बच्चों को ज्ञानी
अगर वाकई में आप अपने बच्चों को समझदार और ज्ञानी बनाना चाहते हैं, तो कुछ काम जरूर करें. बच्चों को ज्ञानी बनने के लिए आपको बच्चों की इच्छा के हिसाब से छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए.
बच्चों के लिए टाइम टेबल बनाएं
अगर आप आपके बच्चों को बहुत सारा पढऩे के लिए दे देते हैं, तो इससे बच्चा बोर होने लगता है और वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पता है. इसलिए आप एक टाइम टेबल के हिसाब से उसे पढऩे के लिए बिठाएं.
पढ़ाई के वक्त मोबाइल रखें दूर
जब आपका बच्चा पढ़ाई करने बैठे, तो उसके आसपास से उन चीजों को हटा दें, जो बच्चे का ध्यान भटका सकती है. पढ़ाई के वक्त अपने बच्चों का मोबाइल फोन, कॉमिक बुक जैसी चीजे उससे दूर कर देना चाहिए.
पसंदीदा सब्जेक्ट को करें कवर
सबसे पहले बच्चों को वह चीज पढऩे को कहे, जो उसे काफी पसंद है. क्योंकि हर बच्चे का अपना एक पसंदीदा सब्जेक्ट होता है. फिर थोड़ा ऐसे सब्जेक्ट के बारे में पढऩे को कहे जो उसे बिल्कुल नहीं पसंद. इससे आपका बच्चा धीरे-धीरे 2 से 3 घंटे के समय में हर सब्जेक्ट का एक चैप्टर कंप्लीट कर सकेगा.
अब आप पहले दिन पड़ा हुआ सभी सब्जेक्ट का ओरल टेस्ट ले लें. इससे बच्चें को सारी चीजें याद रहेगी और बच्चा आसानी से अच्छा स्कोर कर सकेगा. इसके अलावा आप अपने बच्चे का हर हफ्ते लिखित में टेस्ट ले सकते हैं.
सकारात्मक सोच रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पूरी क्लास में टॉप करें, तो आपको अपनी और बच्चे की सोच को सकारात्मक रखना चाहिए. अगर वह एक पेपर अच्छा नहीं दे पता है, तो उसे दूसरे पेपर को अच्छी तरह करने के लिए प्रेशर ना दें, बल्कि उसे समझाएं और प्रोत्साहन दें. पेपर को देखते से ही बच्चा घबराए ना इसलिए आप उसे पहले से ही सकारात्मक भाव से समझा दें और उसे सारे प्रश्नों को हल करने के लिए कहें.
रट्टा मारकर एग्जाम ना दें
अधिकतर बच्चे एक ही लाइन को 10 बार पढ़ते हैं और रट्टा मार कर एग्जाम देने जाते हैं. ऐसे में कई बार उत्तर लिखते वक्त वे कंफ्यूज हो जाते हैं. इससे बचने के लिए आप अपने बच्चों को रट्टा मारने ना दे. बल्कि हर प्रश्न को दो से तीन बार लिखकर समझने के लिए कहें. ऐसा करने से आपका बच्चा आसानी से अच्छे स्कोर हासिल कर सकेगा और पूरी क्लास में टॉप करेगा.

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …