304
सिंहनीवाला बस हादसे में 2 की मौत, 14 घायल: SSP ने अस्पताल जाकर घायलों का जाना हाल, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी
देहरादून,07अप्रैल 2025(हमारी चौपल) शिमला बाइपास पर सोमवार दोपहर को भयावह हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सिंहनीवाला क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे लोडर से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलटते ही कई यात्री उसके नीचे दब गए।