देहरादून(आरएनएस)। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के तहत शनिवार को श्री गुरूराम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में प्रकृति को मां के रूप में पूजे जाने की परंपरा है। हम किसी न किसी रूप में प्रकृति का पूजन करते हैं, हरेला पर्व भी प्रकृति की सेवा का पर्व है। आपदाओं से बचाव के लिए भी पौधरोपण जरूरी है। सीएम धामी ने कहा कि कहा कि हमारी धरोहर एवं प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए जन सहभागिता से पौधरोपण करना होगा। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में आपदा से संपूर्ण राज्य प्रभावित होता है। वनों की कटाई, जल स्रोतों का दूषित होने जैसी समस्याएं हमारे सामने है, जिसका समाधान पौधारोपण ही है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कार्य हो रहे हैं। राज्य में ऑल वेदर रोड, हाईवे, रेलवे, एक्सप्रेस-वे का कार्य गतिमान है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ईज ऑप लिविंग पर फोकस किया जा रहा है। इस मौके पर निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विनोद पुंडीर, सौरभ थपलियाल आदि मौजूद रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …